रियो ओलंपिक्स में भारत की पदक की उम्मीदों को दूसरा झटका लगा है। शॉटपुटर इंदरजीत सिंह भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। उनके नमूने में एंड्रोस्टेरोन मिला है। इससे पहले रेसलर नरसिंह यादव भी डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। हालांकि उनका कहना है कि वे साजिश का शिकार हुए हैं। कुश्ती फैडरेशन भी इस मामले में उनके साथ है। रियो ओलंपिक का आयोजन 5-21 अगस्त तक होगा।
इंदरजीत सिंह ने भी अपने खिलाफ साजिश रचे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों की आलोचना करते रहे हैं, इसके चलते ऐसा हुआ है। वे अभी भिवानी में हैं। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय इंदरजीत का टेस्ट 22 जून को किया गया था। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी(नाडा) ने कहा है कि अगर वे बी सैंपल भी टेस्ट कराना चाहते हैं तो सात दिन में नमूना उपलब्ध कराए। यदि बी सैंपल भी पॉजीटिव पाया जाता है तो वे रियो ओलंपिक्स में नहीं जा पाएंगे। साथ ही उन पर चार साल का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।
डोप टेस्ट में नाकाम रहे पहलवान नरसिंह ने कहा- मेरे ख़िलाफ़ साज़िश है, कुश्ती महासंघ भी समर्थन में
इंदरजीत सिंह ने दो साल पहले एशियाई खेलों में सिल्वर मैडल जीता था। वे नेशनल कैंप में ट्रेनिंग भी नहीं करते। वे अपने निजी कोच के साथ अभ्यास करते हैं। ट्रेक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं में रियो ओलंपिक के लिए भारत की ओर से क्वालिफाई होने वाले वे खिलाड़ी थे। उन्होंने पिछले साल क्वालिफाई किया था।