रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधत्व करने वाली निशानेबाज अयोनिका पाल ने कहा कि वह दबाव में अच्छा प्रदर्शन करती हैं और अब उनका ध्यान ओलंपिक से पहले अपनी तकनीक को तराशने पर है। पिल्लै कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एमई की दूसरे वर्ष की छात्रा अयोनिका ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी।
अयोनिका ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘तैयारी योजना के अनुसार चल रही है। मैंने जो योजना बनाई थी यह उसके अनुसार हो रही है और मैं इसे लेकर खुश हूं। फिलहाल हम काफी अनुभवी हैं और यह इस पर निर्भर करेगा कि हम दबाव से कैसे निपटते हैं। मैं हमेशा थोड़े दबाव के साथ खेलना चाहती हूं। जो भी तैयारी करनी थी, कर चुकी हूं, अब सिर्फ अपनी तकनीक को तराशना है।’
ग्लास्गो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली अयोनिका का सोमवार (27 जून) को मुंबई से लगभग 50 किमी दूर महात्मा एजुकेशन सोसाइटी के पिल्लै ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने सम्मान किया।