विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा (60 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता एल देवेंद्रो सिंह (52 किग्रा) सहित शीर्ष मुक्केबाजों ने सोमवार (12 दिसंबर) को यहां राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनायी। इन दोनों के अलावा दो बार के ओलंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (69 किग्रा) भी फाइनल में पहुंच गये हैं। शिव थापा क्वार्टर फाइनल में माथे में लगी चोट के बावजूद रिंग पर उतरे लेकिन उन्होंने पंजाब के विजय कुमार को इसका फायदा नहीं उठाने दिया। थापा ने अपनी चोट बचाये रखी और आखिरी क्षणों में अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी होकर जीत दर्ज की। मंगलवार (13 दिसंबर) को फाइनल में उनका मुकाबला हरियाणा के अंकुश दहिया से होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के विकास मलिक को 5-0 से हराया।

हाल में टखने की चोट से उबरने वाले देवेंद्रो ने महाराष्ट्र के अनंत चोपरे को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उन्हें चंडीगढ़ के दीपक सिंह से भिड़ना होगा। दीपक ने मिजोरम के लालडिनमावा को करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया। मनोज कुमार ने चंडीगढ़ के अंकुश हुड्डा पर 5-0 से आसान जीत दर्ज की। उन्हें अब सेना खेल संवर्धन बोर्ड के दुर्योधन सिंह से भिड़ना है जिन्होंने दिल्ली के प्रयाग चव्हाण को 5-0 से शिकस्त दी। सेना के मोहम्मद हसमुद्दीन और हरियाणा के अक्षय ने 56 किग्रा के फाइनल में जगह बनायी। हसमुद्दीन ने उत्तराखंड के शेरान संधू को 5-0 से जबकि अक्षय ने आंध्र प्रदेश के गिदी वेंकट को 4-1 से हराया। रेलवे के के श्याम कुमार ने 49 किग्रा में महाराष्ट्र के अक्षय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उन्हें अब हरियाणा के अमित से भिड़ना है जिन्हें सेना के बहादुर राणा के हटने से वॉकओवर मिला।