दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने शनिवार (9 जुलाई) को यहां चौथी वरीय जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को शिकस्त देकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह सातवीं बार है जब सेरेना ने विंबलडन चैम्पियनशिप अपने नाम की है। इस जीत के साथ ही सेरेना ने ओपन युगल में स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। 34 वर्षीय सेरेना ने फाइनल में एंजेलिक को 7-5, 6-3 से हराया। इससे पहले अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने गुरुवार (7 जुलाई) को गैरवरीय रूसी खिलाड़ी इलेना वेसनिना को केवल 48 मिनट में करारी शिकस्त देकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। 34 वर्षीय सेरेना ने अपनी 50वीं रैकिंग की प्रतिद्वंद्वी को 6-2, 6-0 से हराया था।