ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक की एथलीट सीमा पूनिया ने शुक्रवार (1 जुलाई) को इस आधार पर मीडिया से बातचीत रद्द कर दी कि उनका रैंडम डोप परीक्षण होना है जबकि रिपोर्टों के अनुसार वह पिछले कुछ समय से परीक्षणों से बचती रही हैं। सीमा को शुक्रवार (1 जुलाई) शाम को मीडिया से बात करनी थी लेकिन उनके प्रायोजक जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने आखिरी क्षणों में ईमेल से सूचित किया कि यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है क्योंकि इस खिलाड़ी का डोप परीक्षण होना है।
ईमेल में कहा गया है, ‘चक्का फेंक की एथलीट सीमा पूनिया की शुक्रवार (1 जुलाई) को (एक जुलाई 2016) मीडिया के साथ बातचीत का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। सीमा को वाडा और नाडा द्वारा अनिवार्य रैंडम डोप परीक्षण से गुजरना है और इसलिए वह मीडिया से बातचीत के लिये उपस्थित नहीं हो सकती है।’ लेकिन नाडा अधिकारियों को उन पर परीक्षण किये जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जबकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने कहा कि इन दिनों इस तरह के डोप परीक्षणों में उसकी कोई भूमिका नहीं होती है।
नाडा सूत्रों ने कहा, ‘सीमा के परीक्षण को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मुझे अभी तक इस बारे में कुछ पता नहीं है।’ अब जबकि ओलंपिक के लिए लगभग एक महीने का समय बचा है तब यह पता नहीं चला है कि राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) ने सीमा का डोप परीक्षण किया है या नहीं। सीमा ने पिछले महीने अमेरिका में रियो खेलों के लिए क्वालीफाई किया था। वह सरकार के कार्यक्रम लक्ष्य ओलंपिक पोडियम (टॉप) के खर्चे पर अभ्यास कर रही थी।
नाडा सूत्रों ने इसकी पुष्टि या खंडन करने से इन्कार कर दिया कि सीमा का इस साल डोप परीक्षण हुआ या नहीं। नाडा ने परीक्षण के लिए जिन 42 खिलाड़ियों की सूची तैयार की है उनमें सीमा भी शामिल है लेकिन एजेंसी को प्रतियोगिता से इतर रैंडम परीक्षण करने के लिए उनके उचित ठिकाने का पता नहीं है। पता चला है कि जहां तक डोप परीक्षण का सवाल है तो सीमा का परीक्षण करना काफी मुश्किल रहा है और नाडा इस साल जनवरी से यहां तक कि अमेरिका में भी उनका परीक्षण नहीं कर पाया था।
एएफआई सूत्रों ने कहा, ‘नाडा ने जिन 42 खिलाड़ियों की सूची तैयार की है उनमें कुछ खिलाड़ियों का चार या पांच बार परीक्षण हो गया है जबकि कुछ का परीक्षण नहीं हो पाया है और उन्होंने नाडा के पास अपने ठिकाने की जानकारी नहीं दी है। हमने ऐसे खिलाड़ियों को नाडा को अपने ठिकाने की जानकारी देने के लिए कहा है।’
उन्होंने कहा, ‘हम एथलीट को नाडा को अपने ठिकाने के बारे में जानकारी देने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। हम नाडा को सिफारिश नहीं कर सकते हैं कि किस का परीक्षण करना है और किसका नहीं। हम अब ऐसा नहीं करते। किसी एथलीट का परीक्षण करना पूरी तरह से नाडा के अधिकार क्षेत्र में आता है। हमारी कोई भूमिका नहीं है।’ सीमा से संपर्क करने के कई प्रयास नाकाम रहे क्योंकि उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था।