भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। उसमें उन्होंने मजाकिया ढंग से बताया है कि जब वह मैदान पर होती हैं तो साथी खिलाड़ी के साथ किस तरह से मस्ती करती हैं। जो फोटो सानिया ने शेयर की है उसमें वह यूरोपीय देश क्रोटियन के प्लेयर इवान डोडिंग के साथ नजर आ रही हैं। दोनों इस वक्त ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले रहे हैं। दोनों की जोड़ी ऑस्ट्रिया के पेया अलेक्जेंडर और चीन की जेंग साईसाई की जोड़ी को हराकर क्वॉटर फाइनल में भी पहुंच चुकी है। सानिया ने फोटो के साथ लिखा है कि मैदान पर मैच के दौरान वक्त निकालकर वह किस तरह की बातें करती हैं। माना जा रहा है सानिया ने जिस बात का जिक्र किया है वह जर्मनी की लौरा सिगेमंड और क्रोटिया की मेट पेविक के साथ हुए मुकाबले के दौरान हुई होंगी। वह मुकाबला 21 जनवरी को हुआ था। सानिया ने फोटो के साथ यह लिखा –
‘मैं- तुम्हें सच में लगता है कि उसका वजन बढ़ गया है ? इवान – क्या हम इस बात की तरफ ध्यान दे सकते हैं कि कहां सर्विस करनी है ? मैं – हां जरूर, पर क्या सच में उसका वजन बढ़ा है ? मुझे लगता है उसके कपड़ों की वजह से ऐसा लग रहा है।’
इस तस्वीर को 24 जनवरी को सुबह 4.50 पर शेयर किया गया था। तब से अबतक उसपर 33 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। उसके अलावा कई लोग उसे शेयर भी कर चुके हैं।
सानिया ने तस्वीर को फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर शेयर किया था। देखिए तस्वीर –
