भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिटनेस का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सानिया एक्‍सरसाइज करती दिखाई पड़ रही है। सानिया 30 सितंबर 2017 को अंतिम मैच खेला था। इसके बाद पैर में चोट लगने की वजह से वह टेनिस कोर्ट से दूर हो गई। दो साल बाद एक बार फिर सानिया वापसी करने को तैयार है। 32 वर्ष की सानिया रोज चार घंटे अभ्यास करती है और 26 किलो वजन कम कर लिया है। अपने सुनहरे करियर में सानिया ने छह युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते और विश्व रैंकिंग में नंबर एक तक पहुंची। इसके अलावा स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस के साथ डब्ल्यूटीए र्सिकट पर कई खिताब जीते। मां बनने के लगभग एक साल बाद सानिया एक बार फिर खेल के मैदान पर वारसी कर सकती है। 30 अक्टूबर 2018 को सानिया ने बेटे को जन्म दिया था। सानिया ने 12 अप्रैल, 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी

सानिया ने कुछ दिन पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा ‘‘मैने अपने करियर में इतना कुछ हासिल किया है कि कभी सोचा भी नहीं था। अब अगली पारी में जो होगा, वह मेरे लिये बोनस होगा। मुझे लग रहा था कि अगस्त तक वापसी कर सकूंगी लेकिन अब जनवरी में संभावना लग रही है।’’ उन्होंने कहा ‘‘मेरा बेटा इजहान मेरे लिये सबसे बड़ा उपहार है। यदि मैं वापसी कर सकी तो यह शानदार होगा। मेरा बेटा फिर से फिट होने के लिए मेरी प्रेरणा रहा है। यदि मैं वापसी करती भी हूं तो मुझे कुछ साबित नहीं करना है। वापसी का एकमात्र कारण होगा कि मुझे खेलना पसंद है।’’ ‘अगर’ के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने फैसला नहीं किया है।

सानिया ने कहा ‘‘वापसी के लिए काफी प्रेरणा है लेकिन सेरेना जैसे खिलाड़ियों को मां बनने के बाद ग्रैंडस्लैम खेलते देखना अच्छा लग रहा है। वह काफी प्रेरक है।’’ उन्होंने कहा ‘‘मैं पहले की तरह मजबूत महसूस कर रही हूं लेकिन अभी भी घुटने में दिक्कत है। यह पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। मुझे गर्भवती होने से पहले घुटने में चोट लगी थी और यही वजह है कि 2017 के आखिर में मैने खेलना छोड़ दिया था।’’