टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अगले महीने मां बनने वाली हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपने अजन्मे बच्चे के लिंग की नहीं, बल्कि उसके अच्छे स्वास्थ्य की चिंता है, जिसके लिए वह प्रार्थना करती हैं। सानिया ने एक बयान में कहा, “मैं होने वाली मां के रूप में मैं सिर्फ अपने होने वाले बच्चे को ही नहीं, बल्कि सभी बच्चों को यह महत्वपूर्ण संदेश देना चाहूंगी कि अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करो, चाहे वह कितना भी मुश्किल या साधारण व्यक्ति की पहुंच से बाहर ही क्यों न हो, और खुद पर भरोसा करो।”सानिया ने एक बयान में कहा, “और जहां तक मेरे बच्चे का सवाल है तो मैं आशा करती हूं और इसके लिए प्रार्थना करती हूं कि वह एक स्वस्थ बच्चा हो। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह लड़का है या लड़की है, जो कि कुछ लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है।”उन्होंने कहा, “इसके अलावा मैं उससे कहना चाहूंगी कि खुद पर भरोसा करो और हमेशा याद रखो कि जो तुम करना चाहो उसे करने की तुम्हें आजादी है। लेकिन इस समय मैं केवल अपने बच्चे की स्वास्थ्य की चिंता कर रही हूं।”
सानिया ने अपने अजन्मे बच्चे को यह दिल छूनेवाला संदेश एक वीडियो के जरिए दिया है, जिसे कल्चर मशीन की डिजिटल चैनल बल्श ने केलोग्स इंडिया की भागीदारी में बनाया है। सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से साल 2010 में शादी की थी। बता दें कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा को ‘सोनी ये’ पुरस्कार से नवाजा गया था। सानिया का कहना था कि वह विश्व को टेनिस के जरिए उन्हें मिली सफलता के श्रेय के रूप में कुछ लौटाना चाहती हैं।
[bc_video video_id=”5840956492001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
टेलीविजन चैनल सोनी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपनी पहल ‘हीरोज बिहाइंड द हीरोज’ के तहत इस पुरस्कार से सानिया को नवाजा। सानिया ने अपने एक बयान में कहा, “इस पुरस्कार को पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। टेनिस के जरिए दुनिया को कुछ लौटाने का मैं सपना ही देख सकती हूं। ऐसे में समाज में थोड़ा बदलाव लाकर काफी खुश हूं।”