Salima Tete, Women’s Asian Champions Trophy 2024-25: बिहार के राजगीर में बने नए हॉकी स्टेडियम में 11 से लेकर 20 नवंबर तक एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का ऐलान कर दिया गया।

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कप्तान सलीमा टेटे हैं और टीम का उप-कप्तान नवनीत कौर को बनाया गया। भारत ने पिछले साल रांची में आयोजित किए गए इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था और इस बार भी इस टीम को बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। सलीमा पर अब खिताब को डिफेंड करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

भारत का पहला मैच मलेशिया के साथ

भारत को फिर से खिताब जीतने के लिए 5 देशों की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिसमें मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 11 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ करेगी।

खिताब का बचाव करना है लक्ष्य

टीम के चयन और टूर्नामेंट के लिए भारत की तैयारियों पर बात करते हुए टेटे ने कहा कि एक और अहम टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करना मेरे लिए काफी अहम है और ये शानदार अहसास भी है। हमने इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए काफी कठिन अभ्यास किया है और टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है और हमारी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। हमारा लक्ष्य अपने खिताब का बचाव करना है और हम उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे जैसा कि इस टूर्नामेंट में पिछले साल किया था।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

  • गोलकीपर: सविता, बिचू देवी खारीबाम।
  • डिफेंडर: उदिता, ज्योति, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरामबम, इशिका चौधरी।
  • मिडफील्डर: नेहा, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, लालरेम्सियामी।
  • फॉरवर्ड: नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग।