सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरिज खिताब जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि वह भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तरह आक्रामक बनना चाहती हैं। साइना ने रविवार (12 जून) को चीन की सुन यू को हराकर खिताब जीता। कोहली ने ट्विटर पर लिखा,‘बधाई हो साइना नेहवाल। बहुत खुशी हुई। आगे भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करती रहो।’ इस पर साइना ने लिखा,‘मैं आपकी तरह और आक्रामकता हासिल करके ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करूंगी। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। धन्यवाद।’