राफेल नडाल ने जापान के योशिहितो निशियोका को सीधे सेटों में हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को क्वार्टर फाइनल में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी जोकोविच को गुरुवार (2 मार्च) की रात खेले गये मैच में ऑस्ट्रेलिया के छठे वरीय निक किर्गियोस ने 7-6, 7-5 से हराया। यह इन दोनों का आपस में एटीपी टूर में पहला मुकाबला था। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने वाले जोकोविच एक घंटे 47 मिनट तक चले मैच में संघर्ष करने के बावजूद जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। किर्गियोस सेमीफाइनल में अमेरिका के सैम क्वेरी से भिड़ेंगे। नडाल ने शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी करके निशियोका को 7-6, 6-3 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मारिन सिलिच से होगा।
अकापुल्को ओपन टेनिस: जोकोविच को जीत के लिए करनी पड़ी मशक्कत, नडाल भी क्वार्टर फाइनल में
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रहे विश्व के नंबर दो खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को एटीपी अकापुल्को टेनिस टूर्नामेंट के लगातार दूसरे मैच में पसीना बहाना पड़ा जबकि राफेल नडाल ने आसान जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच को पहले दौर में भी संघर्ष करना पड़ा जबकि दूसरे दौर में वह अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो पर तीन सेट तक चले मैच में 4-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज करने के बाद ही अंतिम आठ में जगह बना पाये। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर से हारने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में भाग ले रहे नडाल ने इटली के पाओलो लोरेंजी को 6-1, 6-1 से हराया।
नडाल ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया और अपनी सर्विस पर केवल सात प्वाइंट गंवाये और किसी भी समय उनकी सर्विस टूटने की स्थिति नहीं आयी। उनका अगला मुकाबला जापान के योशिहितो निशियोका से होगा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 6-4, 3-6, 6-0 से पराजित किया। किर्गियोस ने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 6-2, 6-4 से हराया जबकि क्रोएशिया के तीसरी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच ने हमवतन बोर्ना कोरिच को 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

