ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी हैं। पिछले महीने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाली सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की है और अभी वह तालिका में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हें। हैदराबाद की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के 69399 अंक हैं। उनके अलावा लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल शीर्ष दस में शामिल दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। वह नौवें स्थान पर काबिज हैं। पुरुष एकल में अजय जयराम 18वें, के श्रीकांत 21वें और एस एस प्रणय 23वें स्थान पर हैं।

पीवी सिंधु और समीर वर्मा ने जीते सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल खिताब

ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु और राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा ने 120,000 डालर ईनामी राशि के सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरूष एकल खिताब अपने नाम कर नये सत्र की शुरूआत शानदार तरीके से की। भारत ने टूर्नामेंट की पांच स्पर्धाओं में से तीन खिताब अपने नाम किये। पिछले सत्र से शानदार फॉर्म में चल रही शीर्ष वरीय सिंधु ने इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का को 21-13 21-14 से शिकस्त दी जबकि हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल्स तक पहुंचने वाले समीर ने हमवतन बी साई प्रणीत को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 21-16 से पराजित किया।