पुणे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले डेविस कप मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है जिसका आयोजन बालेवाड़ी खेल परिसर के हार्डकोर्ट में किया जाएगा। इसके लिए टीम के सहयोगी स्टाफ में कुछ बदलाव किया जा सकता है क्योंकि गैर खिलाड़ी कप्तान आनंद अमृतराज और कोच जीशान अली का कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म हो रहा है। भारतीय टीम को नई दिल्ली में मजबूत स्पेन से विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में वाइटवाश का सामना करना पड़ा था जबकि न्यूजीलैंड ने एशिया-ओसनिया ग्रुप एक में पाकिस्तान को 5-0 से शिकस्त दी थी। एआईटीए के उपाध्यक्ष भरत ओझा ने महासचिव हिरोनमय चटर्जी की अनुमति के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की। ओझा महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने कहा, ‘मुकाबले की मेजबानी का फैसला एआईटीए प्रबंध समिति की 24 अक्तूबर को हुई बैठक में लिया गया था।’

ओझा ने कहा कि एमएसएलटीए एकमात्र संघ था जिसने इस मुकाबले की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखायी थी जिसका आयोजन तीन से पांच फरवरी तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतराज और जीशान का कार्यकाल दिसंबर के अंत में खत्म हो जायेगा। उन्होंने कहा, ‘उनका प्रदर्शन चयन समिति द्वारा देखा जाएगा, जो कार्यकारी समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और इसके बाद ही फैसला किया जाएगा कि बदलाव जरूरी है या नहीं।’ उन्होंने हालांकि संकेत दिए कि बदलाव हो सकता है, उन्होंने कहा, ‘एआईटीए नियमों और अनुशासन को लागू करते हुए देखना चाहता है।’ हाल में ऐसी रिपोर्ट आयी थी कि अमृतराज टीम को अनुशासित रखने में असफल रहे।