प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज दो मैच होने हैं। इस सीजन के दिल्ली लेग का चौथा और आखिरी दिन है। आज के पहले मुकाबले में पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स आमने सामने होंगे। तो वहीं दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा। पिछला मुकाबले में पुणे ने मेजबान दबंग दिल्ली को 5 पॉइंट्स से मात दी थी। इस मैच में भी पुणे जीत के इरादे से उतरेगी। वहीं बुल्स ने भी अपना आखिरी मैच में यू मुम्बा को 1 पॉइंट्स से हराया था। पुणे को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए आज का मैच जीतना बेहद ज़रूरी है वहीं बुल्स के लिए सेमी की दौड़ खत्म हो चुकी है। पुनेरी पलटन और बेंगलुरू बुल्स के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 3 पुनेरी पलटन ने जीता है, और 4 मुकाबलो में बाज़ी बेंगलुरू बुल्स ने मारी है। आज राष्ट्रगान गाने के लिए मैट पर आ रही हैं मशहूर अदाकारा ऋचा चड्ढा
The Paltan are bullying the Bulls in today’s Matchday Panga! Take #AsliPanga for your favourite teams NOW! pic.twitter.com/lEV5SffqX2
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 27, 2016
दुनिया के नक्शे पर सोशल मीडिया पर पुणे के लिए 75% समर्थक हैं जबकि बुल्स को मात्र 25% समर्थन ही मिल पाया है।
Live Updates:
पुनेरी पल्टन ने 32-27 से जीता मैच