प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज दो मैच होने हैं। आज का पहला मैच में दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स आमने सामने हैं। से होगा, वहीं दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के सामने तेलुगु टाइटन्स की टीम होगी। बंगाल वॉरियर्स का आज ये आखिरी मैच है। उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में वो हर हाल में जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई करना चाहेंगी। वहीं दिल्ली के अभी चार मैच बचे हैं ऐसे में अंक तालिका में आखिरी स्थान पर होने के बावजूद भी दिल्ली अभी सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हैं। दिल्ली और बंगाल के आपसी मुकाबलों की बात की जाए तो सात मैचों में से बंगाल ने 5 और दिल्ली ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है। इस सीजन की शुरुआत में भी बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को मात दी थी।
अगर भारत के मैप पर समर्थन की बात की जाये तो मुकाबला लगभग बराबरी का है। 54% जनता दिल्ली के समर्थन में दिखाई द रही हैं तो वहीँ 46% बंगाल का समर्थन करती नजर आ रही है।
Live Updates:
दिल्ली मैच में 41-20 से मैच जीत लिया है।
.@BengalWarriors have the edge, but will it be a different story on @DabangDelhi’s home turf tonight? #AsliPanga pic.twitter.com/7FuuNOrx1S
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 24, 2016
A great comeback by @DabangDelhi, as they now lead the #DELvKOL Matchday Panga! Keep tweeting using #AsliPanga! pic.twitter.com/wDiNzRn9iL
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 24, 2016
Dabangs, Warriors, Titans, Panthers – on your mark. Matchday Panga has begun! Get tweeting now with #AsliPanga! pic.twitter.com/xu6Skymz7u
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 24, 2016