प्रो कबड्डी सीज़न-4 के आज के दूसरे मैच में पुनेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने हैं। यह सीजन में बंगाल वॉरियर्स के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा है। बंगाल वॉरियर्स 7 मैचों में सिर्फ 8 अंको के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे चल रहे हैं। वहीं पुनेरी पलटन 25 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है।
इस मैच में जीत कर जहीं बंगाल अपनी स्थिति को कुछ बेहतर करने की कोशिश करेगी। तो वहीं पुनेरी पल्टन नंबर वन बनने के लिए मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
Live Updates
It’s early, but the @PuneriPaltan fans have a big lead! You better tweet soon, @BengalWarriors fans! #AsliPanga pic.twitter.com/g5YmKTZkzb
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 12, 2016