रोहित कुमार के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरु बुल्स ने प्रभावशाली प्रदर्शन करके स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार (5 जुलाई) को यहां तेलुगु टाइटन्स को 30-28 से हराया। रोहित कुमार ने बुल्स की तरफ से 11 अंक बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। तेलुगु टाइटन्स ने कई गलतियां की जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।
इस जीत से बेंगलुरु बुल्स के पांच मैचों में 18 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। तेलुगु टाइटन्स के पांच मैचों में नौ अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।