Bengaluru Bulls vs Gujarat: बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी लीग 2019 का तीसरा मैच 21 जुलाई को खेला जाएगा। यह मैच गाचीबावली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा। बेंगलुरु बुल्स ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर किया।

इस बार प्रो कबड्डी लीग के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया गया है। सातवां सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से 2-2 बार आपस में खेलेगी। टूर्नामेंट के अंत में टॉप पर रहने वाली छह टीमों के बीच क्वॉलिफाई मुकाबला खेला जाएगा।

Predicted 7

बेंगलुरु बुल्स– रोहित कुमार (कप्तान), पवन सेहरावत, आशीष सांगवान, महेंद्र सिंह, अमित श्योराण, विजय कुमार और विनोद कुमार।

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स– सुनील कुमार (कप्तान), परवेश भैंसवाल, सचिन तंवर, रोहित गुलिया, रुतुराज कोरवी, सोनू गहलावत और विनोद कुमार।

Dream 11 Fantasy Tips

Fantasy Suggestion 1: पवन सेहरावत, सचिन तंवर, रोहित गुलिया, सुमित सिंह, अमित श्योराण, रुतुराज कोरवी, आशीष सांगवान और रोहित गुलिया।

कप्तान: पवन सहरावत उप-कप्तान: सचिन तंवर।

Fantasy Suggestion 2: रोहित कुमार, सचिन तंवर, सुमित सिंह, परवेश भैंसवाल, महेन्द्र सिंह, विनोद कुमार और रुतुराज कोरवी

कप्तान: रोहित कुमार उप-कप्तान: परवेश भैंसवाल।