Pro Kabaddi 2018:  प्रो कबड्डी लीग 2018 में आज हरियाणा स्‍टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला होगा। सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्‍कूल ऑफ स्‍पोर्ट्स में रात 9 बजे से यह मैच खेला जाएगा। घर में हरियाणा का यह चौथा मैच होगा और उन्‍हें नए जोश के साथ उतरना होगा, जबकि जयपुर ने अब तक एक ही मैच खेला और उसमें उसे हार मिली है। अपने पिछले दो मुकाबलों में हरियाणा को यू मुम्‍बा और पुनेरी पल्‍टन से हार का सामना करना पड़ा है। प्‍वॉइंट्स टेबल में हरियाणा की टीम अभी चौथे स्‍थान पर है। हालांकि जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ हरियाणा स्‍टीलर्स अजेय रहे हैं।

Pro Kabaddi 2018 

रविवार को हुए मैच में पुनेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को एकतरफा अंदाज में 45-27 से पराजित किया था। इससे ठीक एक दिन पहले, यू मुम्बा ने शनिवार को हरियाणा को 53-26 के विशाल अंतर से हराया था।

यहां जानें – Pro Kabaddi 2018 Points TablePro Kabaddi 2018 Schedule

Pro Kabaddi 2018 , Bengal Warriors vs Telugu Titans 

Live Blog

Pro Kabaddi 2018: 

19:13 (IST)16 Oct 2018
तेलुगु टाइटंस की टीम

विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी, निलेश सालुंखे, मोहसेन मघसोद्लू, अनिल कुमार, अबोजर मिघानी और फरहाद मिलाघरदन।

18:51 (IST)16 Oct 2018
बंगाल और तेलुगु में जोरदार टक्कर की उम्मीद

बंगाल ने अबतक खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन भी दोनों ही मुकाबलों में काफी दमदार रहा है।

18:15 (IST)16 Oct 2018
जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स को पहली जीत की तलाश

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ पहली जीत हासिल करना चाहेगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम अपना जीत का खाता खोलती है। 

17:53 (IST)16 Oct 2018
प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे बंगाल वॉरियर्स

बंगाल वॉरियर्स पाच अंको के साथ इस ग्रुप में सबसे नीचे स्थान पर मौजूद है। बंगाल वॉरियर्स अपने अहम रेडर जांग कुन के साथ तेलुगु के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।

17:25 (IST)16 Oct 2018
दीपक निवास हुड्डा से जयपुर को उम्मीदें

जयपुर के आत्मविश्वास की मजबूत डोर इस बार दीपक निवास हुड्डा, मोहित चिल्लर, अनूप कुमार जैसे खिलाड़ियों के हाथ में है। पूरी तरह से नए रूप में उतर रही यह टीम इस बार अन्य 11 टीमों पर भारी पड़ सकती है।

16:52 (IST)16 Oct 2018
नंबर वन पर बरकरार तेलगु टाइटंस

राहुल चौधरी के साथ एक बार फिर तेलगु टाइटंस अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। तेलुगु टाइंटस अपने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज कर जोन बी प्वॉइइंट्स टेबल में नंबर वन पर बनी हुई है।

16:21 (IST)16 Oct 2018
बंगाल के लिए आसान नहीं होगा तेलुगु को हराना

तेलुगु टाइंटस अपने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज कर जोन बी प्वॉइइंट्स टेबल में नंबर वन पर बनी हुई है। वहीं बंगाल वॉरियर्स पाच अंको के साथ इस ग्रुप में सबसे नीचे स्थान पर मौजूद है।

15:51 (IST)16 Oct 2018
लगातार दूसरी जीत पर बंगाल की निगाहें

बंगाल ने लीग में अपनी विजयी शुरुआत की तो वहीं तमिल को पांच मैचों में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। बंगाल अगर आज तेलुगु टाइटंस को हराने में कामयाब हो जाती है तो यह उसकी लगातार दूसरी जीत होगी। 

15:27 (IST)16 Oct 2018
जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश

बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच जोन बी का मुकाबला खेला जाएगा। तेलुगु टाइटंस इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं अपने पहले मैच में शानादार जीत के साथ आगाज करने वाले बंगाल की कोशिश जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की होगी।

15:05 (IST)16 Oct 2018
पहले मैच में बंगाल को मिली थी शानदार जीत

पहले मैच में बंगाल ने मनिन्दर सिंह के नौ और महेश गौड़ के पांच अंकों की बदौलत तमिल थलाइवाज को 36-27 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण में अपनी विजयी शुरुआत की।