प्रो कब्ड्डी लीग का चौथे सत्र के तीसरे मुकाबले में रविवार (26 जून) को बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स की टीम भिड़ रही है।

इससे पहले शनिवार को हुए दो मुकाबलों में पुणे पल्टन ने हैदराबाद के तेलुगु टाइटंस पर जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को शिकस्त दी थी। इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है।

Pro Kabaddi 2016, Live Streaming PKL Season 4 Bengaluru Bulls vs Bengal Warriors 

Read Also: Pro Kabaddi League 2016 Season 4, Teams, Schedule: विदेशी खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा, जानें Schedule, वेन्‍यू और हर अहम बात