भारतीय ट्रैप निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू और केनान चेनाई ने यहां आइएसएसएफ विश्व कप में पहले दिन सकारात्मक शुरुआत की। अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों से पहले यह विश्व कप सभी निशानेबाजों के लिए काफी अहम है।

पुरुष ट्रैप स्पर्धा के पहले क्वालीफिकेशन राउंड में पूर्व विश्व चैंपियन और दुनिया के नंबर एक निशानेबाज मानवजीत 50 में से दो लक्ष्य चूक गए और दिन के अंत में आठवें स्थान पर रहे। अपने पहले ओलंपिक के लिए जाने वाले युवा चेनाई एक अंक पीछे रहे, उन्होंने 47 का स्कोर बनाया और 14वें स्थान पर रहे। फाइनल राउंड में शीर्ष छह के लिए पहुंचने से पहले अभी 75 लक्ष्य और हैं।