प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी से लेकर मशहूर खेल हस्तियों ने भारतीय हाकी टीम के दमदार प्रयास की सराहना की जिससे वह लंदन में चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने में सफल रही। भारतीय टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से विवादों भरे फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 1-3 से हारने के बाद रजत पदक हासिल किया। प्रधानमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘हमारी हॉकी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई हो। उनका प्रयास बेहतरीन था। हमें अपनी टीम पर गर्व है।’ शूटआउट में केवल हरमनप्रीत सिंह ही गोल कर सके जबकि एस के उथप्पा, एस वी सुनील और सुरेंद्र कुमार चूक गए।

भारत के महान क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम के प्रदर्शन की सराहना की। सहवाग ने कहा, ‘हॉकी इंडिया ने बेहतरीन प्रयास किया। टीम भले ही फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हार गई लेकिन टीम ने हमारा दिल जीत लिया।’ लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘भारतीय हॉकी टीम को बधाई, जिसने शानदार फाइनल खेला। भविष्य के मैचों के लिये शुभकामनाएं।’

ओलंपिक में रजत पदकधारी निशानेबाज और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘हॉकी इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी में जुझारू प्रदर्शन किया। इसके लिए वह प्रशंसा के हकदार हैं। भारत को गौरवान्वित करने के लिए बधाई हो।’

शीर्ष शटलर पारूपल्ली कश्यप और निशानेबाज जयदीप करमाकर ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। कश्यप ने लिखा, ‘भारतीय टीम दुर्भाग्यशाली रही, लेकिन आपका प्रदर्शन शानदार रहा।’ करमाकर ने लिखा, ‘आज कोई अंतिम परिणाम नहीं। फाइनल में किस तरह का ड्रामा हुआ। लेकिन आपका प्रदर्शन अविश्सनीय है।’

हॉकी जगत भी ऐतिहासिक परिणाम से खुश था। नियमित कप्तान सरदार सिंह ने कहा, ‘हमारी टीम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया, रजत पदक जीतने के लिये बधाई। हम अपने देश को गौरवान्वित करने के लिये कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे।’ पूर्व कप्तान वीरेन रास्किन्हा ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट से जुड़े हुए हैं, उन्होंने कहा, ‘अपनी हॉकी टीम पर गर्व करते हुए जागा हूं। बधाई हो।’ उन्होंने लिखा, ‘भारतीय टीम अपना सर ऊंचा कर सकती है। लड़कों पर गर्व है। आपने अद्भुत प्रदर्शन किया।’ रास्किन्हा ने कहा, ‘मुझे याद नहीं आता कि पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को निर्णायक समय में गोल नहीं करने दिया हो, यहां तक कि टेस्ट सीरीज में भी नहीं।’’

कोच रोलेंट ओल्टमेंस भी टीम के नतीजे से खुश थे। उन्होंने लिखा, ‘लंदन कितना शानदार दिन। दुर्भाग्य से हम फाइनल में शूट आउट में हार गये लेकिन रियो के लिये हमने आत्मविश्वास जीत लिया है। बधाई हो ऑस्ट्रेलियाई टीम।’ रूपिंदर पाल सिंह ने ट्वीट किया, ‘आपके प्रयासों से गर्व महसूस कर रहा हूं। आपने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।’ पीआर श्रीजेश ने सरदार की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई की, उन्होंने लिखा, ‘हमने मैच गंवा यिदा। लेकिन हमने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। लड़कों पर गर्व है।’

हॉकी इंडिया भी बधाई देने में पीछे नहीं रहा, उसने लिखा, ‘‘कूकाबूरा (ऑस्ट्रेलियाई टीम) को 14वां पुरुष हीरो हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी 2016 खिताब जीतने के लिये बहुल बहुत बधाई।’