भारतीय खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रच दिया है। जापान की नोजोमी ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप में मिली हार का बदला लेकर सिंधु कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। मैच जीतने के बाद सिंधु ने इस जीत को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर, देश के लिए पीएम की अथक और नि:स्वार्थ सेवा के लिए जीत को उन्हें समर्पित कर दिया। इस पर पीएम ने पीवी सिंधु को ट्वीट कर उनका सुक्रिया अदा किया। लिखा कि इस स्पेशल गिफ्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इसके बाद तो लोगों ने ट्विटर पर अपने कमेंट्स करने शुरू कर दिए। @Roshan_Kr_Rai ने लिखा कि अच्छा होता अगर सिंधु जीत अर्जन सिंह को समर्पित करतीं, पर कोई बात नहीं। @AskRaushan ने लिखा कि भारत की बेटी पर गर्व है। @GOPAL143A ने लिखा कि देश को आप पर नाज है पीवी सिंधु। @SinghSishu ने लिखा कि हमारे प्रधान सेवक नरेंद्र मोदीजी का सपना साकार हो रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश का सर ऊंचा करने के लिए पी वी सिंधु को बहुत बहुत हार्दिक बधाई।
दरअसल यह ट्वीट पीएम ने आधी रात के बाद किया तो @AroraSaab_ ने लिखा कि सर पूरे दिन काम करके रात में सबको रिप्लाई करना, बहुत खूबसूरत, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। @vineetdw ने लिखा कि 130 करोड़ दिल जिसने जीत रखे हों उसके लिए एक दो टूर्नामेंट जीतना कौन सी बड़ी बात है। @only2govind ने लिखा कि ईश्वर हमारे जन नायक माननीय प्रधानमंत्री जी की ऊर्जा को बनाए रखे। @pankaj_puk ने लिखा कि हमारा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है। 2017 महिलाओं की मेहनत और उनके जज्बे के लिए याद किया जाएगा। बधाईया और शुक्रिया भारत की बेटी को।
I dedicate this Victory for our beloved Prime Minister Shri Modiji on his Birthday for his untiring and self less services to our Country. https://t.co/frsNmZvtkK
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) September 17, 2017
This is a very special birthday gift! Thank you very much. https://t.co/IQXCf4nP6J
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2017
https://twitter.com/Roshan_Kr_Rai/status/909485244360937472
She is proud daughter of India
— Raushan Raj (@AskRaushan) September 17, 2017
हमारे प्रधानसेवक @narendramodi जी का सपना साकार हो रहे है #बेटीबचाओबेटिपढाओ बहुत बहुत हार्दिक बधाई @Pvsindhu1 देश का सर उच्चा करने के लिये
— Sishu Singh (@SinghSishu) September 17, 2017
Our PM is a great human being selfless untiring toiling for the grandest developement of the Country. God help him achieve his dreams for us
— Ravinder Kapoor (@jewelkapur) September 18, 2017
महिला एकल वर्ग में एक घंटे 24 मिनट तक चले मैच में सिंधु ने ओकुहारा को 22-20, 11-21, 21-18 से मात देकर जीत हासिल की। सिंधु के लिए हालांकि, यह जीत आसान नहीं थी। इस मैच में आक्रामक नजर आईं ओकुहारा के आगे कई बार सिंधु को घुटनों के बल आते देखा गया। कई बार वह उन पर भारी पड़ती नजर आईं, लेकिन सिंधु ने भी इस बार जापानी खिलाड़ी को हराने का फैसला किया था और वह ओकुहारा के खिलाफ किसी भी हालत में अपनी हार को दोहराना नहीं चाहती थीं।

