भारत के पारूपल्ली कश्यप को कोरिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सोन वान हो ने हरा दिया। चोटों से उबरकर वापसी की कोशिश में जुटे कश्यप ने दो गेम में 14-10 और 12-10 से बढ़त बना ली थी लेकिन फिर 21-23 और 16-21 से हार गए। कश्यप ने पहले गेम में 5-1 की बढ़त बनाई लेकिन सोन ने जल्दी ही वापसी की और 15-15 से बराबरी कर ली। कश्यप ने फिर 18-16 की बढ़त बनाई और उनके पास वापसी का मौका था लेकिन सोन ने लगातार तीन अंक हासिल करके पहला गेम जीता। दूसरे गेम में सोन ने 4-1 की बढ़त बनाई जिसके बाद कश्यप ने 6-6 से बराबरी की। इसके बाद कश्यप ने 12-10 की बढ़त बनाई लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने लगातार अंक लेकर मैच जीत लिया।