पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) को अगले महीने भारत में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय जूनियर टीम भेजने के लिए अंतत: सरकार से स्वीकृति मिल गई है। पीएचएफ के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि अंतर प्रांतीय समंवय मंत्रालय ने महासंघ को सूचित किया है कि सरकार ने आठ से 18 दिसंबर तक होने वाले जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी है। सूत्र ने कहा, ‘पीएचएफ अधिकारी अगले महीने अपनी टीम भारत भेजने के लिए बेताब थे क्योंकि एचआईएच प्रतियोगिता आठ से 18 दिसंबर तक होगी है और पाकिस्तान हॉकी के भविष्य के लिए यह महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है। लेकिन अब मंत्रालय ने पीएचएफ को सूचित किया है सरकार ने स्वीकृति दे दी है।’
सूत्र ने कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए पीएचएफ की यह चिंता जायज थी कि उसे भारत में खेलने की स्वीकृति मिलती भी है या नहीं। सूत्र ने कहा, ‘पीएचएफ पहले ही ओलंपियन ताहिर जमां के मार्गदर्शन में जूनियर टीम के लिए लाहौर में शिविर आयोजित कर रहा है।’ पाकिस्तान हॉकी के लिए एक और अच्छी खबर है कि सरकार ने विशेष अनुदान के तौर पर पीएचएफ को दो करोड़ रुपये का चेक भी दिया है।