भारत, मालदीप और श्रीलंका के सौ से अधिक प्रतियोगी यहां रविवार (10 जुलाई) और 11 जुलाई को होने वाले तीसरे और चौथे इंडियन ग्रां प्री में भाग लेंगे जो रियो ओलंपिक के लिए उनका आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है। यहां श्री कांतीरावा स्टेडियम पर होने वाले टूर्नामेंट में 23 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के सचिव सी के वाल्सन ने कहा,‘हमें खुशी है कि 24 एथलीटों ने रियो ओलंपिक के लिए व्यक्तिगत स्पर्धाओं में क्वालीफाई किया है। महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम विश्व रैकिंग में 13वें स्थान पर है और क्वालीफिकेशन के मानदंडों पर खरी उतरती है।’