एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी और दो बार के ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण ने खुलासा किया कि वह इस साल के अंत तक पेशेवर बनने की योजना बना रहे हैं और चाहते हैं कि राष्ट्रीय महासंघ उन्हें एमेच्योर मुक्केबाजी के लिये भी मंजूरी दे। विकास पिछले दो महीने से ज्यादा समय से न्यू जर्सी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदकधारी मुक्केबाज ने कहा कि उनकी निगाहें पेशेवर बनने पर लगी हैं। विकास ने कहा, ‘मैं इस साल के अंत में और अगले साल के शुरू होने तक पेशेवर बनने की योजना बना रहा हूं। मैं भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) का सहयोग चाहता हूं। अगर बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह इस कदम से सहमत हैं तो मैं इसे गंभीरता से विचार करूंगा। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने पहले ही एमेच्योर और पेशेवर के बीच विभाजन समाप्त कर दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं देश के लिये एमेच्योर स्पर्धाओं में भाग लेना चाहता हूं और इसलिये मैं राष्ट्रीय महासंघ के पेशेवर बनने को मंजूरी देने का इंतजार करूंगा। नया महासंघ मुक्केबाजी के लिये अच्छा काम कर रहा है और यह मेरे लिये मनोबल बढ़ाने वाला होगा अगर महासंघ मेरे फैसले में मेरे साथ होता है।’
पेशेवर बनने की योजना बना रहे हैं ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण
विकास पिछले दो महीने से ज्यादा समय से न्यू जर्सी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
Written by भाषा
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अन्य स्पोर्ट्स समाचार (Othersports News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 13-02-2017 at 17:49 IST