पिछले सप्ताह रियो ओलंपिक से बुखार और शरीर में दर्द के साथ लौटी ओलंपियन ओ पी जैशा भी एचवनएनवन संक्रमण की शिकार हो गई है जबकि दो दिन पहले एक और एथलीट सुधा सिंह भी इसी बीमारी की चपेट में थी। भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक श्याम सुंदर ने कहा,‘जैशा यहां आई तो उसे बुखार और शरीर में दर्द था। उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जैसा कि मुझे साइ के डॉक्टरों ने बताया।’ जैशा ने रियो ओलंपिक में महिलाओं की मैराथन में भाग लिया था। उसे यहां राजीव हदय रोग संस्थान लाया गया लेकिन वह अपने खून का नमूना देने को ही तैयार नहीं थी। बाद में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के समझाने के बाद वह राजी हुई।

अधिकारी ने कहा,‘वह खून के नमूने देने को राजी ही नहीं हो रही थी। उसने हमारी सलाह पर ध्यान नहीं दिया और छुट्टी का आवेदन देकर 21 अगस्त को साइ सेंटर से चली गई।’ इसके बाद केरल जाने की बजाय वह बेंगलुरु में ही रुकी रही और कल (गुरुवार, 25 अगस्त) तक साइ या स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उसने संपर्क नहीं किया। अधिकारी ने कहा,‘आखिर में कल उसके ठिकाने का पता चला और राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसे समझाकर खून के नमूने देने के लिए राजी किया।’ इसके बाद नमूने आरजीआईसीडी भेजे गए जहां पता चला कि उसे एचवनएनवन संक्रमण है।