भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत (69 किग्रा) गुरुवार (7 जुलाई) को वेनेजुएला के वारगास में पेशेवर मुक्केबाजों के लिए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गए लेकिन वह ओलंपिक कोटा स्थान की दौड़ में बने हुए हैं। मौजूदा डब्ल्यूबीसी एशियाई चैम्पियन नीरज दूसरे वरीय जर्मनी के अराजिक मारूतजान (यूरोपीय चैम्पियनशिप के पूर्व रजत पदकधारी) से 0-3 से हार गए।
हालांकि इस हार के बावजूद यह 24 वर्षीय मुक्केबाज ओलंपिक स्थान की दावेदारी से बाहर नहीं हुआ है। इस वर्ग में तीसरे ओलंपिक क्वालीफायर का फैसला करने के लिए बॉक्स-ऑफ खेला जाएगा जिसमें इस भारतीय मुक्केबाज का सामना स्पेन के सिसोखो एनदियाये यौउबा से होगा। फाइनल में पहुंचने वाले दोनों मुक्केबाजों ने ओलंपिक कोटे के दो स्थान हासिल कर लिए हैं। यौउबा अपने सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय जुआन पाबलो रोमेरो मारिन से 0-3 से पराजित हो गए।

