Ostrava Golden Spike 2025: भारत के लिए दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके स्टार जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। नीरज ने 24 जून को वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर श्रेणी ए इवेंट ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में गोल्ड मेडल जीत लिया और देश का नाम रोशन किया। नीरज चोपड़ा ने पहली बार इस इवेंट में हिस्सा लिया था और पहली ही बार में उन्होंने सफलता का परचम लहरा दिया।
नीरज ने गोल्ड मेडल अपने नाम लिया
हालांकि नीरज इस इवेंट में अपने बेस्ट 90.23 मीटर की बैरियर को पार नही कर पाए, लेकिन उन्होंने फाइनल में अपना दबदबा कायम रखते हुए बड़ी कामयाबी अपने नाम की। इस इवेंट में नीरज के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी जूलियन वेबर ने हिस्सा नहीं लिया था। नीरज ने फाइनल में 85.29 मीटर भाला फेंककर सोना अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के डाउ स्मिथ ने 84.12 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता, जबकि पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को 83.63 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
नीरज ने पेरिस डायमंड लीग के बाद फिर मारी बाजी
नीरज ने इस इवेंट में हाल के मुकाबलों की तुलना में अधिक निरंतरता दिखाई और चार सही थ्रो किए और सभी सभी 80 मीटर के पार रहे। अपने अंतिम प्रयास के लिए ओस्ट्रावा के दर्शकों से अपने पीछे आने का आग्रह करते हुए उन्होंने एक बड़ा फिनिश हासिल करने की कोशिश की, लेकिन थ्रो 85 मीटर से कम होने का एहसास होने के बाद वह जानबूझकर फाउल लाइन को पार कर गए। अपनी जीत निश्चित करने के बावजूद नीरज अपने अंतिम प्रयास के बाद साफ तौर पर निराश नजर आए क्योंकि वो चाह रहे थे कि वो 90 के लाइन को क्रास करें। 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में जीत के बाद यह नीरज का लगातार दूसरा शीर्ष प्रदर्शन रहा।