नरसिंह यादव के खिलाफ डोपिंग के आरोप की सुनवाई कर रहा राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा)  बुधवार को कोई फैसला नहीं कर सका सुनवाई गुरूवार को भी जारी रहेगी। नरसिंह ओलंपिक जाएंगे या नही इसका फैसला गुरूवार को ही होगा। इससे पहले नरसिंह यादव की ओलंपिक खेलने की उम्मीदों पर  बुधवार को तब तगड़ा झटका लगा जब पांच जुलाई को हुए दूसरे डोप टेस्ट में भी वह नाकाम रहे । समझा जाता है कि 25 जून के डोप टेस्ट में नाकाम रहने पर अस्थायी निलंबन झेल रहे नरसिंह के पांच जुलाई को हुए टेस्ट के भी ए और बी नमूने पाजीटिव पाये गए । भारतीय कुश्ती महासंघ के सूत्र ने प्रतिबंधित एनाबालिक स्टेरायड मेथांडिएनोन का हवाला देते हुए बताया ,‘‘ यह वही पदार्थ है जो पहले टेस्ट में पाया गया था । इसका शरीर से बाहर जाना संभव नहीं था ।’’

नरसिंह ने दावा किया है कि उसके विरोधियों ने उसके फूड सप्लीमेंट्स और खाने में इसे मिलाया । उसके फूड सप्लीमेंट्स हालांकि टेस्ट में साफ पाये गए । डोप मामले के बाद नरसिंह की जगह 74 किलोवर्ग में प्रवीण राणा का नाम दिया गया है जिसे युनाइटेड विश्व कुश्ती ने मंजूर कर लिया । इससे पहले डोपिंग विवाद में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को लेकर चल रहे डोपिंग विवाद में दखल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह से मुलाकात की और चल रहे विवाद के बारे में जानकारी मांगी थी।