ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और पांच बार की मुक्केबाजी विश्व चैंपियन एम सी मेरीकाम ने शुक्रवार (22 अप्रैल) को कहा कि वह कजाखस्तान में आगामी विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर ध्यान दे रही हैं। मेरीकाम ने कंट्री क्लब का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कड़ा अभ्यास कर रही हूं और कजाखस्तान के अस्ताना में मई में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों में लगी हूं। उम्मीद है कि मैं उसमें अच्छा प्रदर्शन करके क्वालीफाई करने में सफल रहूंगी। मेरा सपना क्वालीफाई करके ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तैयरियां बहुत अच्छी चल रही हैं और मैं अपनी कमजोरियों को सुधारने पर ध्यान दे रही हूं। मैं अपनी तेजी और तकनीक को सुधार रही हूं। ’’ यह 33 वर्षीय मुक्केबाज पिछले महीने एशियाई क्वालीफायर्स में ओलंपिक सीट हासिल करने से चूक गयी थी। उन्होंने कहा, ‘‘इस बार मैं क्वालीफाई करने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी और यदि क्वालीफाई कर लिया तो रियो में बड़ा पदक जीतने का प्रयास करूंगी।’’
रियो खेलों के लिये क्वालीफाई करने के लिये उनके पास विश्व चैंपियनशिप आखिरी मौका होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसके लिये अस्तानार में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी होगी।’’
राज्यसभा के लिये नामांकित किये जाने संबंधी रिपोर्टों के बारे में मेरीकॉम ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये बहुत बड़ा सम्मान है। मैंने इस बारे में सोचा भी नहीं था। मैं केवल अपने अभ्यास और आगामी क्वालीफाईंग प्रतियोगिता पर ध्यान दे रही हूं।’’