प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स आमने-सामने हैं। इस समय पॉइंट्स टेबर पर नंबर-2 पर चल रही जयपुर पिंक पैथर्स मैच अगर इस मैच को जीत जाती है तो नंबर एक पर आ जाएगी। वहीं तेलुगु टाइटंस इस मैच में जयपुर पिंक पैथर्स को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करने के इरादे से उतरेंगे।
इस समय पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैथर्स पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में तीसरी और चौथी नंबर के लिए टीम की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है। यह मैच अगर तेलुगु जीत जाते हैं। तीसेरे सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर उनकी तस्वीर साफ हो जाएगी।
अगर देश के नक्शे की बात की जाए तो नक्शे पर जयपुर पिंक पैथर्स आगे नजर आ रहा है। करीब 69% जयपुर को समर्थन करते नजर आ रहे है ं। वहीं सिर्फ 31% लोगों की पसंद तेलुगु टाइटंस है।
Live Streaming देखने के लिए क्लिक करे
.@Telugu_Titans have reduced the gap on @JaipurPanthers in the Matchday Panga! Will we see an #AsliPanga turnaround? pic.twitter.com/oE4xDQOyhC
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 24, 2016
.@PatnaPirates are top after the Mumbai leg! Who will join them and @JaipurPanthers in the playoffs? #AsliPanga pic.twitter.com/vMwMPBcMdE
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 24, 2016