प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज दो मैच खेले जाने हैं। आज का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पल्टन के बीच होगा तो दूसरा मुक़ाबला मेज़बान बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा है। तेलुगु टाइटन्स अंक तालिका में 24 अंको के साथ पांचवें स्थान पर चल रही है, जबकि 28 प्वाइंट्स लेकर पुनेरी पलटन तीसरे स्थान पर हैं। अपने पिछले मैच में जहां तेलुगु टाइटन्स ने बेंगलुरु बुल्स को 8 पॉइंट से हराया था तो वहीं पुनेरी पलटन का पिछला मुकाबला बंगाल के साथ टाई रहा था। एक तरफ जीत के हौसले के साथ टाइटन्स की टीम मैदान में आएगी वहीं दूसरी तरफ पुणे की टीम भी इस मैच को जीतना चाहेगी।

Live Updates

पुणे 5-2 के स्कोर से आगे चल रहा है।