प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के मैच में बेंगलुरू बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। जयपुर पिंक पैंथर्स
इस समय 25 अंको के साथ तीसरे पायदान पर चल रही है। तो वहीं 20 प्वाइंट्स के साथ बेंगलुरू बुल्स छठे स्थान पर चल रही है। जयपुर इस मैच को जीतकर जहां टॉप 2 में आना चाहेगी। वहीं बेंगलुरू भी टॉप-4 में आने के लिए यह मैच जीतकर अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी।
इससे पहले खेले गए मैच में बेंगलुरू बुल्स को तेलुगु टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं जयपुर ने अपने पिछले मुकाबले में पटना को मात को मात दी थी। बेंगलुरू इस मैच से एक बार फिर जीत की लय हासिल करना चाहेगी तो वहीं जयपुर इस मैच में अपने जीत के सिलिसले को कायम रखने के लिए उतरेगी।
Live Streaming देखने के लिए यहां क्लिक करें-
.@BengaluruBulls or @JaipurPanthers? Pick your side NOW! Tweet using #AsliPanga! pic.twitter.com/GwRDgEuvWR
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 13, 2016
He’s one of the best defenders around! Wishing @BengaluruBulls’ Mohit Chhillar a very happy birthday! pic.twitter.com/Uhpi9lAJ5R
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 13, 2016