राजेश नारवाल के 16 अंकों की मदद से जयपुर पिंक पैंथर्स ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में बुधवार (6 जुलाई) को यहां एकतरफा मुकाबले में दबंग दिल्ली को 51-26 से करारी शिकस्त दी। दबंग दिल्ली की टीम किसी भी समय रंग में नहीं दिखी और जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने ऑलराउंड खेल से बेहतरीन जीत दर्ज की। जयपुर की यह चौथे सत्र में तीसरी जीत है जिससे वह छह मैचों में 20 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है।

दबंग दिल्ली के लिए मैच में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसके पांच मैचों में नौ अंक हैं और तालिका में अब भी वह सातवें स्थान पर है। जयपुर की टीम ने शुरू से ही दबदबा बना दिया था और मध्यांतर तक वह 26-11 से 15 अंक की बढ़त पर थी। उसकी तरफ से राजेश के अलावा कप्तान जसवीर सिंह ने भी नौ अंक बनाए।