प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव के आज के दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स और बंगाल वारियर्स आमने सामने हैं। पटना 20 अंको के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही है। जबकि 7 प्वाइंट्स के साथ बंगाल वारियर्स सबसे नीचे आठवें पायदन पर हैं। अपने पिछले मैच में पटना ने बुल्स को छह अंकों से हाराया था, वहीं बंगाल अपने आखिरी मुकाबले में टाइटन्स से 17 पॉइंट से हारी थी। एक तरफ जहां पटना इस मुक़ाबले में जीत के साथ उतरेगी वहीं बंगाल अपना पिछला मैच भूलकर इस मैच में जीत हासिल कर वापसी करना चाहेंगी।
Live Updates

पटना पाइरेट्स 35-21 के स्कोर से बंगाल वारियर्स को मात दे दी है।