इंडियन सुपर लीग का सेमीफाइनल में गुरुवार को दिल्ली को हराकर केरल ने फाइल में जगह बना ली है। 90 मिनट के बाद दिल्ली डायनमोज 2-1 से आगे रही, मगर एग्रीगेट स्कोर 2-2 से बराबर रहा। क्योंकि केरल ब्लॉस्टर्स एक प्वॉइंट पहले से लेकर आई है। इसके बाद दोनों टीमों 15-15 मिनट के दो एक्स्ट्रा टाइम दिए गए लेकिन उससे भी फैसला नहीं हो पाया। फिर पेनल्टी शूटआउट में मैट केरला ब्लास्टर्स की झोली में चला गया। मैच की लाइव अपडेट्स यहां देखिए:
Live Updates
90 मिनट के खेल के बाद इस मुकाबले का स्काेर 2-1 मगर एग्रीगेट स्कोर 2-2 है। इसका मतलब कि यह मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में जाएगा।
इस सीजन में मलूदा ने तीन गोल दागे हैं।
90 मिनट के बाद 4 मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा गया।
मर्सीलीनियो का हेडर, मगर गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई।
सीके विनीत तेजी से गेंद लेकर आगे बढ़े, मगर लाइन से बाहर चले गए।
मलूडा के पास गोल का मौका था, मगर गेंद गोलपोस्ट से दूर चली गई।
मैच में फिलहाल दिल्ली 2-1 से आगे है।
रुबेन रोचा ने सिर के सहारे शानदार मौका बनाया था मगर नैंडी ने डाइव लगाकर गोल बचा लिया।
55′ सीके विनीत ने मध्य से जा रही गेंद को काबू किया। दिल्ली का गोल पाेस्ट खाली था और विनीत के लिए अच्छा मौका था मगर दिल्ली के दो सेंटर बैक्स ने गेंद विनीत से छीन ली।
