इंडियन सुपर लीग का सेमीफाइनल में गुरुवार को दिल्ली को हराकर केरल ने फाइल में जगह बना ली है। 90 मिनट के बाद दिल्ली डायनमोज 2-1 से आगे रही, मगर एग्रीगेट स्कोर 2-2 से बराबर रहा। क्योंकि केरल ब्लॉस्टर्स एक प्वॉइंट पहले से लेकर आई है। इसके बाद दोनों टीमों 15-15 मिनट के दो एक्स्ट्रा टाइम दिए गए लेकिन उससे भी फैसला नहीं हो पाया। फिर पेनल्टी शूटआउट में मैट केरला ब्लास्टर्स की झोली में चला गया। मैच की लाइव अपडेट्स यहां देखिए:
Live Updates
मसीलीनियो बाहर जा रहे हैं, उनकी जगह 23 वर्षीय ब्रूनो पेलिसारी। वजह साफ नहीं
एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हॉफ का खेल शुरू हो गया है।
एक्स्ट्रा टाइम के पहले पीरियड की समाप्ति। एग्रीगेट स्कोर में दोनों टीमें बराबर।
एक्स्ट्रा टाइम में 1 मिनट का समय जोड़ा गया है।
पहले एक्स्ट्रा टाइम की समाप्ति, स्कोर में कोई बदलाव नहीं।
दूसरे हाॅफ में मर्सीलीनियो का खेल थोड़ा हल्का रहा है, रक्षात्मक खेल दिखाया है।
मर्सीलीनियो का हल्का हेडर, मगर नंदी ने गोल बचाया।
मलूडा का शानदार स्ट्रोक मगर गोलकीपर ने उतने ही बेहतरीन तरीके से डिफेंड किया।
अनस चोटिल हो गए हैं, उनकी जगह पर सना आए हैं।
एक और हेड, मगर मलूडा गोलपोस्ट से दूर रह गए।
दिल्ली की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है।
