Live Sports News Updates: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा महिला एशेज़ मैच एक बार फिर चर्चा में है। इसकी मुख्य वजह ऑस्ट्रेलिया टीम की ऑलराउंडर एलिस पैरी हैं। पिछले एशेज़ की तरह इस बार भी पैरी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। ये पैरी का टेस्ट क्रिकेट में लगातार दूसरा शतक है। ऐसा करने वाली पैरी दुनिया की चौथी महिला बल्लेबाज हैं। उनसे पहले बेटी विल्सन 1958 में, एनिड ब्लैकवेल 1969 में और क्लेयर टेलर 2003 में ऐसा कर चुकी हैं।
इतना ही नहीं एलिस पैरी टेस्ट क्रिकेट में लगभग चार साल बाद आउट हुई हैं। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन पैरी को इंग्लैंड की दिग्गज गेंदबाज लौरा मार्श ने आउट किया। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज 116 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। लेकिन इसमें भी इतिहास बन गया क्योंकि वह इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में साल 2015 में आउट हुई थीं। इसके बाद 3 साल 11 महीनों और 6 दिन में उन्होंने 655 गेंदों का सामना किया और 329 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ अभी चल रहे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने दोहरा शतक लगाया था। 2017 में उन्होंने नाबाद 213 रन की पारी खेली थी।
यहां खेल से जुड़ी ताजा खबरों को पढ़ें
जिम्बाब्वे क्रिकेट को आईसीसी से निलंबित किये जाने के बाद बीसीसीआई अगले साल जनवरी में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला की वैकल्पिक योजना पर काम करने लिए अक्टूबर तक का इंतजार करेगा। आईसीसी ने गुरूवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट को वैश्विक संस्था के संविधान के उल्लघंन के लिये तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया जो किसी भी तरह के सरकारी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करती। इस फैसले के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का भारत दौरा प्रभावित हो सकता है। तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम को उनके खिलाफ पांच , सात और 10 जनवरी को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं।
भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने अपने नये भार वर्ग 63 किग्रा में प्रभावशाली शुरुआत करते हुए शुक्रवार को कजाखस्तान के अस्ताना में प्रेसीडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। ट्रायल्स में हारने के कारण विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले थापा ने सेमीफाइनल में किर्गीस्तान के अर्गोन कादिरीबेकुलु को 4-1 से हराया।
भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शुक्रवार को यहां पुरूषों की राइफल थ्री पोजीशन में जूनियर विश्व रिकार्ड स्थापित करके सोने का तमगा जीता जिससे भारत जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। भारत ने इस टूर्नामेंट में 10 स्वर्ण, नौ रजत और पांच कांस्य सहित कुल 24 पदक के साथ अपने अभियान का अंत किया।
पाक ह्योन के गोल के दम पर उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को यहां फाइनल में ताजिकिस्तान को 1-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता। कोरियाई टीम के लिए स्थापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरे ह्योन ने मैच के 71वें मिनट में गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ। मेजबान भारत (विश्व रैंकिंग 101) और सीरिया (85) के बाहर होने के बाद फाइनल में टूर्नामेंट की सबसे कम रैंकिंग वाली टीम उत्तर कोरिया (122) ताजिकिस्तान (120) पर भारी पड़ी।