लुईस हैमिल्टन ने कनाडा ग्रां प्री में मिली जीत को महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को समर्पित किया जिनका पिछले दिनों निधन हो गया था। हैमिल्टन ने पांचवीं बार और लगातार दूसरी बार कनाडा ग्रां प्री जीती है। फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल उनसे पांच सेकंड पीछे रहे। जीत के बाद हैमिल्टन ने कहा,‘‘मैं कभी जीत किसी को समर्पित नहीं करता लेकिन मैं अपनी पूरी जिंदगी में उनसे काफी प्रेरित हुआ हूं। मैं ड्राइव करते हुए भी उनके बारे में सोच रहा था कि शायद वह रेस देख रहे होंगे। यह जीत उन्हें और उनके परिवार को समर्पित। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ विलियम्स के वाल्टेरी बोटास तीसरे और रेडबुल के मैक्स वर्स्टाप्पेन चौथे स्थान पर रहे।