लुईस हैमिल्टन ने रविवार (10 जुलाई) को यहां मर्सीडीज टीम के अपने साथी निको रोसबर्ग को पछाड़ते हुए घरेलू ब्रिटिश ग्रां प्री में खिताबी जीत की हैट्रिक पूरी की। हैमिल्टन ने इसके साथ ही अपने और रोसबर्ग के बीच ड्राइवर चैम्पियनशिप में अंकों के अंतर को चार तक सीमित कर दिया है। नीदरलैंड के किशोर मैक्स वेरस्टापेन तीसरे स्थान पर रहे जबकि रेड बुल टीम के उनके साथी डेनियल रिकियार्डो ने चौथा स्थान हासिल किया। फेरारी के किमी राइकोनेन पांचवें स्थान पर रहे।