स्थानापन्न खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कोच के मैदान से हटाने के बाद लास पालमास ने अंतिम लम्हों में गोल दागते हुए रीयाल मैड्रिड को बराबरी पर रोक दिया। इससे पहले बार्सीलोना ने चोटिल लियोनल मेस्सी की गैरमौजूदगी के बावजूद लुई सुआरेज और नेमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्पोर्टिंग गिजोन को 5-0 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड से सिर्फ एक अंक पीछे पहुंच गया है। रोनाल्डो ने मैड्रिड को 2-1 की बढ़त दिलाने में मदद की जिसके बाद कोच ने उन्हें मैदान से हटा दिया। रोनाल्डो के शॉट को रोक दिया गया था लेकिन रिबाउंड पर करीम बेनजेमा ने गोल कर दिया। सर्जियो अराउजो ने इसके बाद मैड्रिड के कमजोर डिफेंस का फायदा उठाते हुए लास पालमास को बराबरी दिला दी।