अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने कोरिया ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग में शनिवार को सिंधु ने सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त हे बिंगजियाओ को मात दी। तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में चीन की खिलाड़ी बिंगजियाओ को 21-10, 17-21, 21-16 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। सिंधु की खिताबी जीत की राह में जापान की नोजोमी ओकुहारा खड़ी हैं। दोनों अब तक सात बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं और ऐसे में आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो ओकुहारा का पलड़ा भारी है। हाल ही में हुए विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में ओकुहारा ने सिंधु को मात देकर स्वर्ण पदक जीता था और इस जीत के तहत दोनों के बीच मुकाबलों के आंकड़े में जापानी खिलाड़ी ने 4-3 से बढ़त ली थी। सिंधु अगर फाइनल मैच में जीत हासिल करती हैं, तो वह ओकुहारा से जहां एक ओर अपनी हार का बदला चुका लेंगी, वहीं कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन नया इतिहास भी रचेंगी।
कोरिया ओपन के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, जीतीं तो बदला चुकता होगा और इतिहास भी रचा जाएगा
सिंधु की खिताबी जीत की राह में जापान की नोजोमी ओकुहारा खड़ी हैं।
Written by आईएएनएस
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अन्य स्पोर्ट्स समाचार (Othersports News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-09-2017 at 12:56 IST