भारतीय कबड्डी टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक अनूप कुमार कबड्डी की दुनिया में धोनी के नाम से मशहूर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह उन्होंने भी अपनी कप्तानी में टीम को कई जीत दिलाने का कारनामा किया है। कबड्डी फैंस के दिल में अनूप कुमार को लेकर एक विशेष स्थान बना हुआ है। अनूप कुमार ने स्कूल के दिनों में कबड्डी को पास-टाइम के रूप में चुना था, लेकिन धीरे-धीरे उनका रुझान इसकी तरफ बढ़ता चला गया। दिल्ली में एक टूर्नामेंट मैच खेलते समय सीआरपीएफ कबड्डी टीम के कोच अमरसिंह यादव ने उन्हें खेलते हुए देखा और वह उनके खेल से काफी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्हें साल 2006 में दक्षिण एशियाई खेलों में राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। साल 2010 और 2014 में अनूप ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साल 2016 में उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। अनूप की कप्तानी में टीम ने लगातार दमदार प्रदर्शन कर कई उपलब्धि अपने नाम की।

अनूप ने अपनी कप्तानी में भारत को 2016 में ईरान के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में वर्ल्ड कप जिताया। इसके बाद प्रो कबड्डी लीग में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। अपनी कप्तानी में वह यु मुंबा को तीन बार फाइनल में क्वालीफाई कराया। इस दौरान साल 2015 में वह खिताब हासिल करने में भी कामयाब रहे। अनूप की खासियत रही है कि वह डिफेंस के दौरान विपक्षी टीम को डू और डाई रेड के लिए विवश करते हैं और वहां से टीम को बड़ी बढ़त दिलाते हैं।

प्रो कबड्डी इतिहास में 400 रेड अंक हासिल करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। धोनी और अनूप के बीच कई समानताएं हैं। दोनों ने अपनी कप्तानी में देश के साथ-साथ अपनी घरेलू टीम को भी चैंपियन बनाया। धोनी ने आईपीएल में चेन्नई तो अनूप ने प्रो कबड्डी लीग में यु मुंबा को चैंपिंयन बनाया। बता दें कि प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के 7वें संस्करण का आगाज 19 जुलाई से होने जा रहा है। इस सीजन एक बार फिर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 12 टीमें एक-दूसरे से दो-दो मैच खेलेंगी। इस सीजन पहली बार अनूप कुमार कोचिंग करते दिखाई देंगे, उन्हें पुनेरी पलटन ने बतौर कोच अपने साथ जोड़ा है।