Bengal Warriors Pro Kabaddi Team 2019 Players List, Squad, Match Schedule: बंगाल वॉरियर्स की टीम का सफर पिछले सीजन एलिमिनेटर तक रहा था। पिछले सीजन के कप्तान सुरजीत सिंह को टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है। बंगाल की टीम ने सीजन सात के लिए अपने साथ रवींद्र रमेश कुमावत, बलदेव सिंह और आदर्श टी जैसे युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। वहीं टीम के पास मनिंदर सिंह के रूप में एक बड़ा खिलाड़ी मौजूद है। बंगाल वॉरियर्स की रेडिंग इकाई दूसरी टीमों की तुलना में बेहद मजबूत दिखाई दे रही है। टीम में इस सीजन ज्यादा स्टार खिलाड़ी नहीं है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि युवा खिलाड़ी दबाब के समय में किस तरह का खेल दिखाते हैं। बंगाल वॉरियर्स को इस सीजन अपना पहला मुकाबला बुधवार 24 जुलाई को यूपी योद्धा के साथ खेलना है। बंगाल सीजन दर सीजन एक बेहतर टीम बनकर सामने आती रही है। टीम इस सीजन जोरदार प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी।

मोहम्मद नबीबख्श, अमीर संतोष धूमल और एआर अविनाश के रूप में टीम के पास तीन शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं। जबकि के प्रपंजन, सुकेश हेगड़े, अमित कुमार और राकेश नरवाल रेडिंग विभाग में बंगाल वॉरियर्स को मजबूती देने का काम कर सकते हैं।
बंगाल वॉरियर्स टीम:

रेडर: मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, मोहम्मद तागी, के प्रपंजन, सुकेश हेगड़े, अमित कुमार, राकेश नरवाल, भुवनेश्वर गौड़।

ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबीबख्श, अमीर संतोष धूमल, एआर अविनाश।

डिफेंडर्स: जीवा कुमार, बलदेव सिंह, आदर्श टी, विराज लांडे, रिंकू नरवाल, विजिन थंगादुरई, धर्मेंद्र सिंह, साहिल (एनवाईपी)