भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह के खिलाफ इस शनिवार (16 जुलाई) को होने वाली डब्ल्यूबीओ एशिया खिताबी बाउट के प्रतिद्वंद्वी वेल्स में जन्में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी केरी होप ने कहा कि वह वेल्स फुटबॉल टीम से काफी प्रेरित है जिसने सभी को चौंकाते हुए हाल में यूरो चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
पूर्व डब्ल्यूबीसी मिडिलवेट चैम्पियन होप विजेंदर के खिलाफ मुकाबले के लिए एक डिवीजन ऊपर सुपर मिडिलवेट में खेलते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उसे हरा दूंगा।’ विजेंदर पिछले साल पेशेवर बने थे, तब से उन्हें शिकस्त नहीं मिली है और उन्होंने सारी जीत नॉकआउट के जरिए हासिल की हैं। वेल्स की फुटबॉल टीम अंतिम चार में बाद में चैम्पियन बने पुर्तगाल से हार गई थी।
होप ने कहा, ‘मैं उनके खेल को देख रहा हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में समय के अंतर से मुझे सारे मैच देखने का मौका नहीं मिला है। लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, हम चैम्पियन पुर्तगाल से हारे थे। मैं उनसे प्रेरित हूं, मेरे पास भी उनके ही जैसा कुछ करने का मौका है जैसा उन्होंने यूरो में किया और वह है विजेंदर के खिलाफ जीत दर्ज करने का।’