लखनऊ। आखिरी मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर कोजी यामासाकी के गोल की मदद से जापान ने जूनियर विश्व कप हॉकी के 13वें-14वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच में कोरिया को 2.1 से हरा दिया। शुरुआती 55 मिनट तक दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी लेकिन इसके बाद जापान ने हमले तेज कर दिये। उसके लिये पहला गोल 55वें मिनट में कोटा वातानाबे ने दागा जो मैदानी गोल था । कोरिया के लिये बराबरी का गोल 65वें मिनट में ओ सेयोंग ने किया। इसके बाद आखिरी पांच मिनट में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन कामयाबी जापान को मिली जिसने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया।
यामासाकी ने इसे गोल में बदलकर टीम को कोरिया पर जीत दिलाई। एक अन्य मैच में मिस्र से 1-2 से हारकर कनाडा 16वें और आखिरी स्थान पर रहा। कनाडा ने 35वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर रोहन चोपड़ा के गोल के दम पर बढ़त बनाई लेकिन आखिरी 12 मिनट में मिस्र ने दो गोल करके उसे टूर्नामेंट में आखिरी स्थान पर धकेल दिया। मिस्र के लिये 58वें मिनट में मोहम्मद गादेलकरीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर किया। वहीं 67वें मिनट में अहमद एल्गानेनी ने मैदानी गोल करके जीत सुनिश्चित की।

