शीर्ष स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा शुक्रवार (1 जुलाई) को नवीनतम पीएसए विश्व रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग में पहुंची और भारतीय टीम की अपनी साथी दीपिका पल्लीकल के बाद शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बनी। पिछले छह महीनों से शानदार फार्म में चल रही जोशना 10वें स्थान पर हैं। दिसंबर 2012 में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली दीपिका नवीनतम रैंकिंग में 19वें स्थान पर हैं।

जोशना ने मई में हांगकांग में एचकेएफसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। वह अब मुंबई में 12 जुलाई से शुरू हो रही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपने खिताब का बचाव करने की तैयारी में हैं। पिछले महीने 18वें स्थान पर काबिज दीपिका को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह हांगकांग टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

पुरुष रैंकिंग में सौरव घोषाल 17वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं। टखने में चोट के कारण घोषाल पिछले कुछ समय से बाहर हैं और उनके राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के साथ वापसी करने की उम्मीद है।