सहारा फोर्स इंडिया अकादमी के ड्राइवर जेहान दारूवाला ने यहां फार्मूला रेनो 2.0 एनईसी सीरीज के तीसरे राउंड की दूसरी रेस में अपनी पहली जीत दर्ज की और तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। जेहान को हंगारोरिंग फार्मूला वन सर्किट में पहली रेस में आठवें स्थान से शुरुआत करनी पड़ी जिसमें वह 13वें स्थान पर रहे।
इसके बाद जेहान ने दूसरी रेस में मजबूत शुरुआत करने की कोशिश की जिसमें उन्होंने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरुआत की। भारतीय युवा खिलाड़ी की अच्छी काफी शुरुआत रही। उन्होंने रेस की सबसे तेज लैप बनायी और अपनी पहली फार्मूला रेनो जीती।
जेहान ने रूस के ड्राइवर रोबर्ट श्वार्ट्जमैन से 1.4 सेकेंड की बढ़त से रेस जीती। इससे वह पांच अंक के अंतर से चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर हैं। अब यह युवा भारतीय दो और तीन जुलाई को मोंजा में फार्मूला रेनो यूरोकप सीरीज में भाग लेगा।